दिखने लगा हड़ताल का असर

नई दिल्ली। डीजल की बढ़ती कीमतों, थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम में वृद्धि के विरोध में तथा टोल नाके खत्म करने की मांग को लेकर देश भर में ट्रक आॅपरेटरों द्वारा शुरू की गई हड़ताल का असर नजर आने लगा है। आॅल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के आह्वान पर ट्रक आॅपरेटरों द्वारा देशभर में हड़ताल की जा रही है। आॅपरेटर्स की मुख्य मांग है कि डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जाए। ट्रक मालिकों ने थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम में कटौती करने की मांग भी की है। कॉन्फेडरेशन आॅफ आॅल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल के अनुसार हड़ताल के कारण रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी की संभावना है। इससे न केवल आर्थिक नुकसान होगा बल्कि आम लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।