नई दिल्ली। जयपुर निवासी गजानंद शर्मा की जेल से रिहाई 13 अगस्त को होने की उम्मीद है। उन्हें मात्र 2 माह के कारावास की सजा हुई थी लेकिन 36 साल से वे जेल में हैं।
यह मामला जयपुर के 68 वर्षीय गजानंद का है। वे 36 साल से पाकिस्तान की कोट लखपत जेल में बंद हैं। उन्हें सजा तो सिर्फ दो माह की हुई थी लेकिन कानूनी सहायता नहीं मिलने के कारण वे 36 साल से जेल में बंद हैं। गजानंद 1982 में अचानक लापता हो गए थे। इसी साल मई में जब पुलिस अधिकारी गजानंद के जयपुर स्थित निवास पर पहुंचे और उनकी राष्ट्रीयता के बारे में पूछताछ की तब परिजनों को पता चला कि वे पाकिस्तान की जेल में बंद हैं। 36 वर्षों में परिजन गजानंद को ढूंढने के सभी प्रयास कर हार चुके थे। हाल ही में विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने जयपुर के सांसद रामचरण बोहरा के नेतृत्व में मिलने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि गजानंद की रिहाई पाकिस्तान से 13 अगस्त को हो जाएगी। भारत आने में उन्हें दो से तीन दिन का समय लगेगा।