राखी पर बाजारों में उमड़ी भीड़

नई दिल्ली। भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन 26 अगस्त रविवार को उत्साह के साथ मनाया जाएगा। दिल्ली सहित पूरे देश में राखियों और गिफ्ट के बाजार सजे हुए हैं। युवतियों व महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है। जरी, नग, रुद्राक्ष, मोती और लॉकेट से बनी राखियां खूब बिक रही हैं। बच्चों के लिए कार्टून और खिलौने वाली राखियां भी हैं। ज्योतिषियों के अनुसार सुबह से शाम 4.25 बजे तक राखी का मुहूुर्त रहेगा।