किकी के बाद अब डेले अली चैलेंज

मुंबई। किकी चैलेंज का बुखार उतरा भी नहीं था कि अब एक और नया चैलेंज तेजी से वायरल हो रहा है। युवा अब डेले अली चैलेंज में बिजी होते जा रहे हैं। इंग्लैंड के युवा मिड फील्डर डेले अली के सेलिब्रेशन के अंदाज को युवाओं ने चैलेंज के रूप में लिया है। फुटबॉल खिलाड़ी डेले गोल करने के बाद खुशी व्यक्त करने के लिए उंगली घुमाकर एक आंख पर रख कर उसे ढंक लेते हैं। युवा उनकी इसी स्टाइल को कॉपी कर रहे हैं। इंग्लैंड में शुरू हुआ इस चैलेंज का बुखार भारत तक भी पहुंच गया है। सबसे पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने डेले अली चैलेंज को लिया। केएल राहुल ने मैच के दौरान डेले अली की स्टाइल में अपनी आंख पर उंगली घुमाकर रखी। बस फिर क्या था उसके बाद युवाओं ने भी इस चैलेंज को लेना शुरू कर दिया। अब युवा इस स्टाइल के फोटो फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर रहे हैं।