हैदराबाद। हैदराबाद के गोकुल चाट और लुंबिनी पार्क में 11 वर्ष पहले हुए 2 बम धमाकों के मामले में सेशन कोर्ट ने मंगलवार को फैसला सुनाया। धमाकों में 44 लोगों की मौत हो गई थी तथा 68 लोग घायल हुए थे।
कोर्ट ने इंडियन मुजाहिदीन के अनीक शफीक सैयद और अकबर इस्माइल चौधरी को दोषी ठहराया। इनकी सजा का ऐेलान 10 सितंबर को किया जाएगा। दो आरोपियों मो. सादिक और अंसार अहमद को कोर्ट ने सबूतों के अभाव में बरी कर दिया। पांचवे आरोपी तारिक अंजुम की सजा पर 10 सितंबर को निर्णय दिया जाएगा। धमाके 25 अगस्त 2007 को हुए थे। अभियोजन पक्ष के अनुसार अनीक ने लुंबिनी पार्क में तथा गोकुल चाट पर रियाज ने बम रखा था। एक अन्य बम इस्माइल चौधरी ने भी रखा था जिसमें विस्फोट नहीं हुआ और पुलिस ने उसे बरामद कर लिया था। तारिक अंजुम पर आरोपियों को पनाह देने का आरोप है। गोकुल चाट के पास हुए विस्फोट में 32 लोग मारे गए थे तथा 47 घायल हुए थे जबकि लुंबिनी पार्क के ओपन एयर थिएटर में हुए विस्फोट में 12 लोग मारे गए थे और 21 घायल हुए थे।