बोहरा समाज के बीच पहुंचे पीएम मोदी

इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मध्यप्रदेश की व्यवसायिक राजधानी इंदौर पहुंचे। वे यहां दाऊदी बोहरा समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए। करीब दो माह बाद मप्र विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस कारण राजनीतिक विश्लेषक पीएम की इस यात्रा को चुनाव की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण मान रहे हैं। बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु सैयदना आलीकादर मुफद्दल सैफुद्दीन मौला यहां 12 सितंबर से सैफी नगर की मस्जिद में वाअज फरमा रहे हैं। वाअज नौ दिनों तक चलेगी। धर्मगुरु के दीदार करने और वाअज सुनने के लिए भारत ही नहीं बल्कि विश्व के अनेक देशों से समाज के लोग इंदौर आए हुए हैं। यहां समाज के लाखों लोग एकत्र हैं। भारत के विभिन्न हिस्सों सहित विश्व के अनेक देशों में धर्मगुरु की वाअज का सीधा प्रसारण भी किया जा रहा है।