नई दिल्ली। पीएम नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता के लिए सेवा को ईश्वर की सेवा के बताया। शनिवार को उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत देश में पिछले चार सालों में जितना कार्य किया गया उतना पहले कभी नहीं हुआ। स्वच्छता ही सेवा पहल की शुरूआत करते हुए उन्होंने नरेन्द्र मोदी एप एवं वीडियो लिंक के माध्यम से स्वच्छाग्रहियों से बात की। उन्होंने आम लोगों के साथ ही अभिनेता अमिताभ बच्चन, उद्योगपति रतन टाटा, आध्यात्मिक गुरू सद्गुरू, श्री श्री रविशंकर, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की। दिल्ली के पहाड़गंज स्थित बाबा भीमराव आम्बेडकर स्कूल में पहुंच कर पीएम मोदी ने वहां सफाई की। उन्होंने बच्चों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दिल्ली के वसंत विहार, गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हरियाणा के फरीदाबाद और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पटना के मीठापुर में सफाई की।