देहरादून। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में भारत-अमेरिका संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास जारी है। इस दौरान सेना का अफसर बनकर रानीखेत की चौबटिया छावनी जाने का प्रयास कर रहे एक सैन्य अधिकारी को सेना पुलिस ने झूला देवी चेकपोस्ट पर पकड़ लिया। युवक सेना की वर्दी पहने था और उसकी कार पर आर्मी लिखा था। कार पर कमान अधिकारी का भी बोर्ड लगा था। सेना पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को वाहन सहित पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस के अनुसार रविवार को चौबटिया छावनी में भारत-अमेरिका संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास का शुभारंभ समारोह का आयोजन था। इसी दौरान झूला देवी स्थित सेना के चेक पोस्ट पर सैन्य कर्मियों ने इनोवा कार को जांच के लिए रोका। कार के आगे-पीछे के शीशों पर बड़े शब्दों में आर्मी लिखा था। आर्मी सीओ का बोर्ड भी लगा था। सेना की वर्दी पहने कार चालक स्वयं को सेना का अधिकारी बताने लगा। कार में कुछ अन्य लोग भी सवार थे। सैन्यकर्मियों ने जब उससे सेना से संबंधित तकनीकी सवाल पूछे तो वह जवाब नहीं दे सका। उसने स्वीकार किया कि वह फर्जी सैन्य अधिकारी बन कर वहां पहुंचा था। सेना पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राहुल ठाकुर पिता अनिल ठाकुर निवासी मेरठ बताया। वह पेशे से कार ड्राइवर है। कार किसी रिश्तेदार की है जिसे कुछ पर्यटकों ने बुक कराया था। उसने सेना पुलिस को बताया कि बचपन से सेना में जाने का शौक था। दो बार सेना में भर्ती होने का प्रयास भी किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। उसे सेना की वर्दी पहनने का शौक है। अब स्थानीय पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।