महाराष्ट्र : पेट्रोल 92 रुपए 19 पैसे प्रति लीटर

नागपुर। देश में अब तक का रिकॉर्ड कायम करते हुए सबसे महंगा पेट्रोल सोमवार को महाराष्ट्र के नांदेड जिले में बिका। वहां पेट्रोल 92 रुपए 19 पैसे और डीजल 79 रुपए 78 पैसे प्रति लीटर तक पहुंच चुका है। वर्तमान में ईंधन की कीमत महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा और अंडमान-निकोबार में सबसे कम है। मुंबई में पेट्रोल 89.44 रुपए और डीजल 78.33 रुपए प्रति लीटर बिका। राज्य के 13 जिलों में पेट्रोल की कीमत 90 रुपए को पार कर चुकी है। फडणवीस सरकार पर अब राजस्थान, तेलंगाना, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल की तरह कीमतें कम करने का दबाव बढ़ता जा रहा है।