श्रीनगर। कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एलओसी पर आतंकियों से हुई मुठभेड़ में सेना के कमांडो संदीप सिंह शहीद हो गए। पाकिस्तान के खिलाफ 2016 में की गई सर्जिकल स्ट्राइक में पैरा कमांडो के दल में संदीप भी शामिल थे। वे पंजाब के गुरदासपुर जिले के गांव कोटला खुर्द के निवासी थे। संदीप की शहादत की खबर गांव पहुंच चुक है। उनके पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
फोन पर संदीप की शहादत की सूचना मिलते ही उनकी मां कुलविंदर कौर बेहोश हो गईं। पत्नी गुरप्रीत कौर और पांच साल के बेटे का भी रो-रोकर बुरा हाल है। पिता जगदेव सिंह को भी गहरा आघात लगा है। पूरे गांव के लोग गमगीन हैं। संदीप क परिजनों को सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार संदीप वर्ष-2007 में सेना में भर्ती हुए थे। फिलहाल उनकी ड्यूटी उधमपुर में थी। तंगधार में गत दिवस आतंकियों की घुसपैठ की सूचना मिलने पर संदीप व उनकी टीम को वहां भेजा गया था। आतंकियों से हुई मुठभेड़ में 6 आतंकियों को संदीप व उनके साथियों ने मार गिराया। मुठभेड़ के दौरान ही संदीप को सिर में गोली लग गई। उन्हें घायल अवस्था में सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।