1 डॉलर 73.34 रुपए का हुआ

नई दिल्ली। भारतीय रुपए में गिरावट का दौर जारी है। मंगलवार को बाजार बंद रहने के बाद बुधवार को रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया। अब 1 डॉलर की कीमत 73 रुपए 34 पैसे हो गई है। देश की आजादी के बाद रुपए का यह अब तक का सबसे निचला स्तर है और रुपया पहली बार 73 के पार गया है। पिछले कुछ दिनों में रुपए की कीमत में गिरावट के नए रेकॉर्ड बनते जा रहे हैं। एशिया में डॉलर के मुकाबले यदि कोई करंसी सबसे ज्यादा नीचे गिर रही है तो वह है भारतीय रुपया। गिरते रुपए का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी दिख रहा है।