मोदी, अंबानी, अडानी, रामदेव संबोधित करेंगे

देहरादून। देहरादून में 7 अक्टूबर से दो दिवसीय इन्वेस्टर्स समिट प्रारंभ होगी। शुभारंभ समारोह में उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, आदित्य बिरला और रामदेव सहित आठ हस्तियां संबोधित करेंगी। इसके बाद अन्य औद्योगिक घरानों के प्रतिनिधियों और सीएम त्रिवेंद्र रावत अपनी बात रखेंगे। समिट का समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के साथ होगा। सरकार ने समिट के लिए जापान व चेक गणराज्य को साझेदार देश घोषित किया है। समिट में इन देशों के साथ साझेदारी की संभावना वाले क्षेत्रों व औद्योगिक विकास के संबंध में चर्चा होगी।