यात्रियों ने चुराए 1 लाख 95 हजार तौलिए

नई दिल्ली। ट्रेनों में यात्रा के दौरान बोगियों में उपलब्ध सामान की चोरी की वारदातें हर वर्ष बढ़ती जा रही हैं। पिछले वित्तीय वर्ष में लंबी दूरी की ट्रेनों से 1 लाख 95 हजार तौलिए, 81 हजार 736 चादरें, 7043 कंबल, 5038 तकिए और 55 हजार 573 तकियों के कवर चोरी हो गए। रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह सामग्री सफर के दौरान विभिन्न यात्री चुरा ले गए। इसके अलावा बोगियों से 200 टॉयलेट मग, 1 हजार नल, 300 फ्लश पाइप भी चोरी हुए। पिछले तीन वित्तीय वर्षों में चोरी हुई सामग्री से रेल विभाग को 4 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। चादर, तौलिए, तकिए और उनके कवर चोरी होने पर कोच अटेंडेंट को हर्जाना जमा कराना पड़ता है जबकि बोगियों के टॉयलेट से चोरी हुए सामान की भरपाई रेल विभाग को करनी पड़ती है।