अहमदाबाद। यूपी और बिहार के अनेक लोगों को गुजरात छोड़ कर भागना पड़ा रहा है। यह सारा मामला बलात्कार की एक घटना के बाद शुरू हुआ। यूपी व बिहार के लोगों के अनुसार गुजरात के साबरकांठा जिले में 14 माह की बच्ची से बलात्कार की वारदात के बाद यूपी, बिहार के लोगों पर हमले किए जा रहे हैं। बच्ची से बलात्कार करने वाला आरोपी बिहार का था। इसके बाद आक्रोश भड़का और बिहार व यूपी के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। इस कारण कई परिवार गुजरात से पलायन को मजबूर हैं। रविवार को भी दो स्थानों पर हमले की वारदात हुई। गुजरात के डीजीपी शिवानंद झा के मुताबिक अब तक 42 केस दर्ज किए गए हैं। 342 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
उधर इस मामले में महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय निरूपम ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर भड़काऊ बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में यदि यूपी के लोगों पर हमला होगा तो पीएम मोदी को भी वाराणसी (यूपी) जाना है, यह उन्हें यह याद रखना चाहिए। वाराणसी के लोगों ने ही पीएम मोदी को गले लगाया और प्रधानमंत्री बनाया था।