उडुपी। कर्नाटक के उडुपी में चलने में असमर्थ एक व्यक्ति करीब 3 किलोमीटर तक दौड़ लगाकर बड़ी ट्रेन दुर्घटना को टालने में सफल रहे। सुबह टहलने गए इस व्यक्ति को पटरी टूटी दिखाई दी तो वे अपनी पूरी ताकत लगा कर दौड़ पड़े। रेलवे अधिकारियों तक पहुंच कर उन्होंने पटरी टूटी होने की जानकारी दी। सूचना मिलते ही ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया।
तिरेपन वर्ष के इस व्यक्ति का नाम है कृष्णा पुजारी। कुछ वर्ष पूर्व बीमारी के कारण उनका दाहिना पैर कमजोर हो गया और उन्हें चलने में परेशानी होनी लगी। डॉक्टरों ने उन्हें रोज सुबह घूमने के लिए कहा है। गत दिवस वे घूमने निकले और रेल पटरियों के किनारे चलते रहे। इसी दौरान एक स्थान पर उन्हें पटरी का एक हिस्सा क्रेक नजर आया। कृष्णा सोच ही रहे थे कि क्या करें इसी बीच एक ट्रेन तेजी से वहां से गुजर गई। इससे पटरी का वह हिस्सा टूट गया। इसके बाद तो बिना समय गंवाए कृष्णा ने निर्णय लिया और समीप के स्टेशन की ओर दौड़ लगा दी। करीब तीन किलोमीटर का सफर तय कर पसीने में लथपथ हो चुके कृष्णा बुरी तरह हांफते हुए स्टेशन पर अधिकारियों के पास पहुंचे आर पटरी टूटी होने की जानकारी दी। यह सुनते ही स्टेशन पर हड़कम्प मच गया क्योंकि कुछ ही देर में वहां से अगली ट्रेन गुजरने वाली थी। अधिकारियों ने तुरंत ट्रेन को दूसरे स्टेशन पर रुकवाया। रेल मार्ग को बंद कर पटरी की मरम्मत कराई गई। इस तरह एक बड़ी दुर्घटना टल गई।