नई दिल्ली। जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आता जाएगा वैसे-वैसे अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का मुद्दा गरमाता जाएगा। सुप्रीम कोर्ट द्वारा मामले की सुनवाई जनवरी में करने की बात सामने आते ही नेताओं द्वारा हर दिन इस संबंध में बयान दिए जा रहे हैं। संसद के शीतकालीन सत्र की शुरूआत से ही यह मामला तूल पकड़ेगा। भाजपा सांसद राकेश सिन्हा ने कहा है कि मंदिर निर्माण के लिए वे राज्यसभा में प्राइवेट मेंबर बिल लाएंगे।
संसद का शीतकालीन सत्र शीघ्र ही शुरू होने वाला है और इसके साथ ही राम मंदिर निर्माण का मुद्दा भी जोर पकड़ेगा। भाजपा के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने कहा है कि वे मंदिर निर्माण के लिए राज्यसभा में प्राइवेट मेंबर बिल लाएंगे। उन्होंने विपक्ष के नेताओं से कहा है कि वे स्पष्ट करें कि वे इस बिल का समर्थन करेंगे अथवा नहीं। भाजपा को सहयोग देने वाले हिंदूवादी संगठनों द्वारा लगातार मांग की जा रही है कि केंद्र सरकार मंदिर निर्माण के लिए संसद में कानून बनाए।
संसद में कानून को बनाने की प्रक्रिया किसी भी सदन (लोकसभा या राज्यसभा) में बिल पेश करने से शुरू होती है। बिल को सरकार के मंत्री या किसी संसद सदस्य द्वारा पेश किया जा सकता है। अगर सरकार के मंत्री बिल पेश करते हैं तो उसे गवर्नमेंट बिल और यदि संसद सदस्य बिल पेश करते हैं तो उसे निजी विधेयक (प्राइवेट मेंबर बिल) कहते हैं। लोकसभा और राज्यसभा में हर शुक्रवार को दोपहर बाद का समय प्राइवेट मेंबर बिल पेश करने के लिए तय है।