गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ी

नई दिल्ली। तेल कंपनियों ने सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 2 रुपए 94 पैसे और बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में 60 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है। नई कीमत आज गुरुरुार से लागू हो गई हैं। कंपनियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस की कीमतें बढ़ने और रुपए की कीमत में में उतार-चढ़ाव होने के कारण कीमत बढ़ाई गई है। दिल्ली में सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 502.40 रुपए से बढ़कर 505.34 रुपए हो गई है।