बैंगलुरु। फेसबुक यूजर्स को जल्द ही एक नई सुविधा मिलने वाली है जिसकी कि वे पिछले कई वर्षों से प्रतीक्षा कर रहे थे। यह सुविधा होगी चैट बॉक्स से भेजे गए मैसेज को अनसेंड करने की। कुछ देशों में प्रयोग के तौर पर फेसबुक ने इस सुविधा को शुरू भी कर दिया है। शीघ्र ही भारत के यूजर्स को भी यह सुविधा मिलेगी।
फेसबुक के चैट बॉक्स से मैसेज भेजे जाने के बाद उसे अनसेंड करने का कोई आॅप्शन फिलहाल नहीं है अर्थात यदि किसी को गलती से कोई मैसेज चला जाए तो भेजने वाला उसे हटा नहीं सकता। यदि वह उसे डिलीट करता है तो उसके चैट बॉक्स से वह डिलीट हो जाता है लेकिन जिसे भेजा गया है वहां से डिलीट नहीं होता है। अब शीघ्र ही मैसेज को डिलीट करने की सुविधा मिलने वाली है। फेसबुक द्वारा मैसेज को डिलीट करने के लिए दस मिनट का समय दिया जाएगा। मैसेज भेजने वाला चाहे तो इस समयावधि में मैसेज को डिलीट कर सकेगा, इससे उसके चैट बॉक्स के साथ ही जिसे मैसेज भेजा गया है उसके चैट बॉक्स से भी मैसेज हट जाएगा। मैसेज के साथ भेजे गए अटैचमेंट भी डिलीट हो जाएंगे।
फेसबुक ने फिलहाल यह फीचर बोलिविया, पोलैंड, कोलम्बिया और लिथुआनिया जैसे देशों में यह सुविधा प्रारंभ कर दी है। जल्द ही यह भारत व अन्य देशों में भी इसे शुरू किया जाएगा। इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए यूजर को अपने द्वारा भेजे गए मेसेज पर टैप कर उसे थोड़ी देर के लिए होल्ड करना होगा।