विलंब से लागत 2.46 लाख करोड़ बढ़ी

नई दिल्ली। रेलवे की 216 परियोजनाओं की लागत 2.46 लाख करोड़ रुपए बढ़ चुकी है और अब भी यह पता नहीं है कि ये योजनाएं कब तक पूर्ण हो पाएंगी।
सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार इन 216 परियोजनाओं की कुल मूल लागत 1,65,343.22 करोड़ रुपए थी। कार्य में विलंब के कारण लागत बढ़ कर 4,12,160.04 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है अर्थात लागत में 149.28 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। बिजली के क्षेत्र में भी रही स्थिति है। बिजली क्षेत्र की 110 परियोजनाओं में से 45 की लागत 63,973.82 करोड़ रुपए बढ़ चुकी है।