नई दिल्ली। सीजेआई रंजन गोगोई ने खुद को सीबीआई की सिलेक्शन कमेटी से अलग कर लिया है। उन्होंने अपने स्थान पर जस्टिस एके सीकरी को नामित किया है। हाई-पॉवर्ड सिलेक्शन कमेटी में पीएम और विपक्ष के नेता के साथ-साथ सीजेआई शामिल रहते हैं। अब कमेटी में पीएम नरेंद्र मोदी, विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और जस्टिस एके सीकरी शामिल हैं।
सीबीआई के डायरेक्टर आलोक वर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर आज रात 8 बजे पीएम मोदी की अध्यक्षता में हाई-पॉवर्ड कमेटी की बैठक होगी। कोर्ट ने वर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच पूरी होने तक उन्हें नीतिगत फैसले नहीं लेने का आदेश दिया है। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा छुट्टी पर भेजे जाने के 77 दिनों बाद सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बुधवार को चार्ज संभाल लिया। इस फैसले को सीजेआई रंजन गोगोई की अगुआई वाली बेंच ने सुनाया था इसलिए सीजेआई ने हाई-पॉवर्ड सिलेक्शन कमेटी से खुद को अलग कर लिया। सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा को सारे अधिकार मिलेंगे या नहीं यह सिलेक्शन कमेटी के फैसले के बाद ही तय होगा।