इंदौर। ब्रह्नमहाराष्ट्र मंडल, नई दिल्ली का 69वां वार्षिक अधिवेशन आगामी 16 व 17 फरवरी को बड़ौदा में आयोजित होगा।
मंडल के कार्याध्यक्ष श्री मिलिंद महाजन, प्रधान कार्यवाह श्री दिलीप कुम्भोजकर एवं सचिव श्री दीपक कर्पे ने बताया कि इसमें इंदौर के दीपक विभाकर नाईक को 28 वर्षों से सतत रक्तदान, विगत 12 वर्षों से जरूरतमंद बच्चियों को चप्पल वितरण तथा शासकीय शाला के विद्यार्थियों को शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध करवाते रहने के प्रकल्प जैसे उत्कृष्ट रचनात्मक सामाजिक कार्यों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर दिया जाने वाला मराठी गौरव सम्मान प्रदान किया जाएगा।
यह पुरस्कार उन्हें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस, गुजरात के मुख्यमंत्री श्री विजय रुपाणी, लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्राताई महाजन और बड़ौदा के श्रीमंत महाराजा समरजितसिंह गायकवाड़ व श्रीमंत महारानी राधिकादेवी राजे गायकवाड़ के हाथों प्राप्त होगा।