ुंमुंबई। पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर दिया गया बयान पंजाब के मंत्री तथा कांग्रेस नेता नवजोतसिंह सिद्धू को भारी पड़ता नजर आ रहा है। उनके बयान के विरोध को देखते हुए उन्हें कपिल शर्मा शो से उन्हें हटा दिया गया है। उल्लेखनीय है कि पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हुए थे।
पुलवामा हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। इसके बाद सिद्धू ने अपने बयान में कहा था कि चंद लोगों की वजह पूरे देश (पाकिस्तान) को दोषी नहीं ठहराया जा सकता। यह कायराना हरकत थी और मैं भी इसका विरोध करता हूं। हिंसा हमेशा निंदनीय है और जिन्होंने भी ऐसा किया है उन्हें सजा मिलनी चाहिए। दोनों देशों के बीच विवाद सिर्फ बातचीत से हल हो सकता है। सिद्धू के इस बयान का सोशल मीडिया पर जमकर विरोध हुआ। कपिल शर्मा शो से सिद्धू को हटाने की मांग भी सोशल मीडिया पर की गई। साथ ही शो के बहिष्कार की अपील भी की गई। दबाव बढ़ने पर कपिल शर्मा शो के प्रबंधन सिद्धू को शो से हटाने का निर्णय ले लिया। उनके स्थान पर अब अर्चना पूरणसिंह शो में नजर आएंगी।