जम्मू। जम्मू कश्मीर के पुलवामा स्थित पिंगलिना क्षेत्र में सेना ने जैश-ए-मोहम्माद के दो कमांडरों को मार गिराया। दोनोंआतंकी पुलवामा हमले के मास्टर माइंड बताए जा रहे हैं। रविवार रात से आज सोमवार सुबह तक चली मुठभेड़ में 1 मेजर सहित सेना के 4 जवान भी शहीद हो गए। इन्हें मिला कर पांच दिनों में सुरक्षा बलों के 45 जवान शहीद हो चुके हैं।
सुरक्षाबलों को रविवार रात पुलवामा से करीब 10 किलोमीटर दूर पिंगलिना इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। 55 राष्ट्रीय राइफल्स ने तुरंत एक्शन लेते हुए पूरे इलाके को घेर लिया और सर्च आॅपरेशन शुरू किया। इसी दौरान आतंकियों ने गोलियां चलाना शुरू कर दीं। सुरक्षा बलों ने भी आतंकियों को घेर कर गोलियों का जवाब दिया। मुठभेड़ आज सुबह तक जारी रही। सुबह मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने उस बिल्ंिडग को ही उड़ा दिया जहां दोनों आतंकी छिपे हुए थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मारे गए दोनों आतंकी पुलवामा हमले के मास्टर माइंड थे। इनके नाम गाजी राशिद और कामरान बताए जा रहे हैं। दोनों आतंकियों की शिनाख्त की कार्रवाई जारी है। साथ ही पूरे इलाके में सेना का सर्च आॅपरेशन भी चल रहा है।
मुठभेड़ के दौरान 1 मेजर और 3 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के दौरान चारों को बचाया नहीं जा सका। शहीदों में मेजर डीएस डांडियाल, हेड कॉन्स्टेबल सेवाराम, सिपाही अजय कुमार और सिपाही हरिसिंह शामिल हैं। वहीं सिपाही गुलजार अहमद घायल हो गए हैं। एक स्थानीय नागरिक की भी मौत हुई। पुलवामा में इंटरनेट बंद कर दी गई है।