नई दिल्ली। एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन आज दोपहर करीब 2 बजे पाकिस्तान से वतन वापस लौट रहे हैं। वाघा बॉर्डर पर हजारों की संख्या में नागरिक उनका स्वागत करने पहुंचे हैं। अभिनंदन को लेने के लिए उनके माता-पिता भी अमृतसर पहुंच चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को पाक सीमा में मिग विमान क्रैश होने के बाद पाक सेना ने अभिनंदन को गिरफ्तार कर लिया था। कल पाक सरकार ने अभिनंदन को रिहा करने की घोषणा की थी। विंग कमांडर को लेने एयरफोर्स आॅफिसर्स की टीम भी वाघा बॉर्डर पहुंच रही है। वाघा बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। बड़ी संख्या में लोग सुबह से ही वहां पहुंच चुके हैं। लोगों के हाथों में तिरंगा हैै। कई लोग ढोल-नगाड़े लेकर भी पहुंचे हैं। अभिनंदन के माता-पिता भी वाघा बॉर्डर पहुंच रहे हैं। वे रात्रि करीब डेढ़ बजे चेन्नई से विमान से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे। जहां लोगों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। दिल्ली से दूसरे विमान में सवार होकर वे अमृतसर पहुंचे।
सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी से अपील की है कि पाकिस्तान से लौट रहे विंग कमांडर अभिनंदन के स्वागत का मौका उन्हें दिया जाए। सीएम ने ट्वीट किया कि वे इस समय पंजाब के सीमांत इलाकों का दौरा कर रहे हैं और अभी अमृतसर में ही हैं। उन्हें पता चला है कि पाक सरकार ने विंग कमांडर अभिनंदन को वाघा बॉर्डर से भारत भेजने का फैसला किया है। वाघा सीमा पर जाकर अभिनंदन को रिसीव करना उनके लिए सम्मान की बात होगी।