नई दिल्ली। विंग कमांडर अभिनंदन ने बुधवार को मात्र 86 सेकंड में पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराया था। इस दौरान उनके विमान पर भी हमला हुआ और वे पैराशूट के जरिए विमान से बाहर निकल गए थे। हवा का बहाव तेज होने से वे पाकिस्तान की सीमा में उतरे और फिर पाकिस्तानी सैनिकों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। शुक्रवार रात 9.25 बजे अभिनंदन वाघा बॉर्डर से भारत वापस लौटे।
भारत लौटने के बाद अभिनंदन का अमृतसर के आर्मी हॉस्पिटल में प्रारंभिक चेकअप हुआ। देर रात उन्हें विमान से दिल्ली लाया गया। उन्हें आर्मी हॉस्पिटल में रखा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बुधवार को अभिनंदन मिग-21 फाइटर जेट में 15 हजार फीट की ऊँचाई पर थे तभी उन्हें संदेश मिला कि पाकिस्तान के विमान भारतीय सीमा की ओर बढ़ रहे हैं। अभिनंदन ने देखा कि पाकिस्तान का एफ-16 विमान नौशेरा की ओर पहुंच चुका है। अभिनंदन ने कहा कि इसे मैं खदेड़ता हूं, यह मेरा शिकार है। इसके बाद उन्होंने पाकिस्तानी लड़ाकू विमान का पीछा करना शुरू किया और कुछ ही सेकंड में नजदीकी मुकाबला शुरू हो गया। भारतीय विमान द्वारा पीछा करने पर पाकिस्तानी पायलट ऊँचाई की ओर बढ़ता गया लेकिन अभिनंदन ने पीछा नहीं छोड़ा। वे अपने प्लेन को काफी नजदीक ले गए और उस पर मिसाइल दाग दी। मात्र 86 सेकंड में अभिनंदन ने पाक के इस विमान को गिरा दिया। इसी बीच अभिनंदन के विमान में कुछ गड़बड़ी हुई और वह तेजी से नीचे आने लगा। अभिनंदन तुरंत पैराशूट के माध्यम से विमान से बाहर निकल गए। हवा के तेज बहाव के चलते वे पाकिस्तान सीमा में चले गए। वहां उतरने के बाद पाकिस्तानी सैनिकों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पाक पीएम द्वारा गुरुवार को पाक की संसद में अभिनंदन को रिहा करने की घोषणा के बावजूद शुक्रवार को पाक सरकार ने बिना कोई कारण बताए विलंब किया। रात्रि करीब 9.25 बजे वाघा बॉर्डर पर अभिनंदन को बीएसफ अधिकारियों के सुपुर्द किया गया। इसके बाद एयरफोर्स के अधिकारी उन्हें अपने साथ ले गए। अभिनंदन की रिहाई पर पूरे देश में लोगों ने जश्न मनाया।