अमृतसर। बीती रात अमृतसर और आसपास के इलाकों में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनकर आशंकाओं और अफवाहों का दौर चल पड़ा। सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें चल पड़ीं। अंतत: पुलिस और स्थानीय प्रशासन को बीच में आना पड़ा और स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा गया कि सब कुछ सामान्य है।
दरअसल धमाकों की आवाजें भारतीय वायुसेना द्वारा किए जा रहे अभ्यास के दौरान आ रही थीं लेकिन आवाजें इतनी तेज थीं कि लोग आशंकाओं से घिर गए। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार वायुसेना ने बीती रात पंजाब में पाकिस्तानी सीमा के नजदीक अभ्यास किया। भारत द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकियों के कैम्प पर एयर स्ट्राइक करने के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है। किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए वायुसेना पूरी तरह तैयार है। इसी अभियान के तहत वायुसेना के कई विमानों के बीती रात एक साथ अभ्यास किया। इस दौरान लड़ाकू विमानों के सपुर सोनिक बूम के कारण पंजाब और जम्मू क्षेत्र में विमानों के गुजरने के बाद भारी विस्फोट की आवाजें सुनी गई थीं। आशंकाओं के चलते लोग सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गए और तरह-तरह की बातें चल पड़ीं। इसके बाद वहीं स्थानीय प्रशासन ने देर रात शहर के लोगों के बीच पहुंच कर कहा कि किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। एडीसीपी जगजीत सिंह वालिया ने देर रात बयान जारी कर कहा कि- मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे सोशल मीडिया पर जारी अफवाहों पर विश्वास न करें। सब कुछ ठीक है, हमारी जानकारी के अनुसार कुछ भी नहीं हुआ है।