नई दिल्ली। देश में युवाओं की संख्या सर्वाधिक है और इनमें से भी बड़ी संख्या में युवा रोजगार के लिए परेशान हैं। बेरोजगारी किस स्तर तक पहुंच गई है इसका एक और उदाहरण हाल ही में सामने आया है। रेल विभाग द्वारा निचले स्तर के पदों पर भर्ती के लिए जारी विज्ञापन के बाद इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, साइंस की डिग्री वाले युवाओं ने आवेदन किए हंैं जबकि रेलवे द्वारा इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास तय की गई है।
रेलवे द्वारा गैंगमैन, केबिनमैन, हेल्पर्स, कीमैन, ट्रैकमैन और वेल्डर आदि पदों पर भर्ती के लिए सूचना जारी की गई है।62 हजार 907 पदों पर भर्ती की जाना है। विभाग से से मिली जानकारी के अनुसार इन पदों के लिए 1 करोड़ 90 लाख ऐसे युवाओं ने आवेदन दिए हैं जो दसवीं तक शिक्षित हंैं। इनके अलावा करीब 49 लाख आवेदक ऐसे भी हैं जो अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट हैं। विभाग ने इनमें से 75 हजार 500 युवाओं को परीक्षा में शामिल करने के लिए योग्य माना है। इनमें इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, साइंस, कॉमर्स की डिग्री वाले तथा अन्य उच्च शिक्षित छात्र भी शामिल हैं।