नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत अनंतकुमार की बेंगलुरु दक्षिण लोकसभा सीट से उनकी पत्नी डॉॅ. तेजस्विनी अनंत कुमार को टिकट नहीं देते हुए भाजपा ने चौंकाने वाला निर्णय लिया है। पार्टी ने 28 साल के युवा नेता तेजस्वी सूर्या को टिकट दिया है। वे कर्नाटक हाई कोर्ट में वकालात करते हैं तथा भाजपा की राष्ट्रीय सोशल मीडिया टीम के सदस्य हैं। अनंत कुमार इस सीट से 1996 से 6 बार सांसद रहे। उनके दिवंगत होने के बाद नेताओं को उम्मीद थी कि टिकट उनकी पत्नी डॉॅ. तेजस्विनी अनंत कुमार को ही मिलेगा लेकिन जो निर्णय हुआ उससे डॉॅ. तेजस्विनी की उम्मीदों को झटका लगा है। डॉॅ. तेजस्विनी ने कहा कि यह चौंकाने वाला है। मैं पार्टी के फैसले के साथ खड़ी हूं। अगर हमें देश के लिए योगदान करना है तो मोदी जी के लिए काम करना होगा। उधर टिकट मिलने पर सूर्या भी चौंक गए। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ओह माई गॉड, मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा है। पार्टी ने 28 साल के युवा पर विश्वास किया है। यह सिर्फ बीजेपी में ही हो सकता है। उधर कांग्रेस ने राज्यसभा सदस्य बी.के. हरिप्रसाद को इस सीट से अपनी उम्मीदवार घोषित किया है।