जम्मू। जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी सेना की ओर से सोमवार को की गई भारी गोलाबारी में बीएसएफ के एक इंस्पेक्टर शहीद हो गए और पांच साल की बच्ची समेत दो व्यक्तियों की मौत हो गई। 24 लोग घायल हुए जिनका उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। भारत द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचा है। पाक ने स्वीकार किया है कि उसके 3 जवान मारे गए।
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय सेना ने भी पाक को मुंहतोड़ जवाब दिया। भारतीय सीमा में 6 मकान भी गोलाबारी की चपेट में आ गए। कई अन्य मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। कई मवेशी भी जख्मी हुए हैं। सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने पुंछ की बलोनी पट्टी के असैन्य इलाकों में रात में मोर्टार से भारी गोलाबारी की जिसमें साजिदा बी नाम की महिला की मौत हो गई और पांच अन्य जख्मी हो गए। पाकिस्तान ने पुंछ एवं राजौरी जिलों में लगातार चौथे दिन संघर्षविराम का उल्लंघन जारी रखते हुए सोमवार को पुंछ सेक्टर की अग्रिम चौकी पर गोले दागे जिससे बीएसएफ की 168 बटालियन के इंस्पेक्टर टी. एलेक्स लालमिनलुम समेत पांच कर्मी घायल हो गए थे। बीएसएफ इंस्पेक्टर ने बाद में दम तोड़ दिया जबकि बीएसएफ के अन्य घायल कर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल सैनिक खतरे से बाहर बताए गए हैं। प्रवक्ता के अनुसार सोमवार दोपहर में शाहपुर उप सेक्टर के एक गांव में एक घर के नजदीक एक गोला गिरने से सोबिया (पांच) की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। इसके अलावा पाकिस्तानी गोलाबारी में 2 महिलाओं समेत 12 आम नागरिक घायल हो गए। कृष्णाघाटी सेक्टर में सेना का एक जवान जख्मी हो गया। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम इलाकों में जिन गांवों को पाकिस्तान ने निशाना बनाया उनमें धोकरी, बनवात, बांदी चेचियां, कस्बा, दिगवार, गुंतारियां, श्रीनगर शामिल हैं।
भारतीय सैन्य बलों ने सरहद पर पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए उसके 3 जवानों को मार गिराया है। पाकिस्तान की ओर किए गए सीजफायर उल्लंघन के बाद जवाबी फायरिंग में पाकिस्तानी सेना के 3 जवान मारे गए। इसकी पुष्टि पाकिस्तान सैन्य बलों के मीडिया विंग आईएसपीआर ने प्रेस रिलीज जारी करके की है। इसमें बताया गया है कि रावलकोट सेक्टर से सटी हुई एलओसी पर उनकी टुकड़ी के 3 जवान भारतीय सेना की फायरिंग में मारे गए। हालांकि, भारतीय सेना का दावा है कि एलओसी पर सीजफायर उल्लंघन के बाद भारत की ओर से कड़ी कार्रवाई में हुए भारी नुकसान को पाकिस्तान कम करके बता रहा है।