नई दिल्ली। देश के कई क्षेत्र भीषण गर्मी की चपेट में हैं। गर्मी से पीड़ित लोगों के लिए यह राहत भरी खबर हो सकती है कि आठ दिनों की देरी के बाद शनिवार को मानसून भारत पहुंच गया है। केरल में मानसून ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण में लक्षद्वीप के ऊपर चक्रवाती क्षेत्र बना हुआ है। दक्षिण-पूर्व अरब सागर में लो प्रेशर क्षेत्र भी बन रहा है। मानसून अगले 24 घंटे में त्रिपुरा पहुंचेगा।
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि 9 जून को केरल के 8 जिलों तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलपुझा, कोट्टयम, एनार्कुलम, त्रिशूर, मल्लाप्पुरम और कोझिकोड में भारी वर्षा होगी है। त्रिशूर में 10 जून को तथा एनार्कुलम, मलाप्पुरम और कोझिकोड जिले में 11 जून को भी भारी बारिश होगी। 13 जून को मानसून कर्नाटक में पहुंचेगा।
मप्र और राजस्थान में राहत नहीं
मौसम विभाग के अनुसार मानसून भारत में आ चुका है लेकिन अगले पांच दिनों तक मध्यप्रदेश, राजस्थान तथा विदर्भ में तापमान ज्यादा ही रहेगा और लू की स्थिति बनी रहेगी। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी परिक्षेत्र (एनसीआर) में वर्षाकाल शुरू होने में करीब 15 दिनों की देरी बताई गई है। 65 वर्षों में यह दूसरा मौका है जब प्री-मानसून करीब-करीब सूखा गुजरा।
Comments (0 posted)
Post your comment