देहरादून। केदारनाथ धाम की यात्रा में इस बार श्रद्धालुओं की संख्या के नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। पिछले वर्ष जितने यात्री पहुंचे थे उतने तो इस बार मात्र 45 दिनों में ही केदारनाथ पहुंच चुके हैं। बीते वर्ष 7 लाख 32 हजार 241 यात्री केदारनाथ धाम पहुंचे थे जबकि इस वर्ष यात्रा शुरू होने के 45 दिनों में ही 7 लाख 35 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन-पूजन कर चुके हैं। भगवान आशुतोष के बारह ज्योतिर्लिंगों में 11वें धाम केदारनाथ धाम की यात्रा ९ मई से शुरू हुई थी। पहले दिन ही 6 हजार 680 श्रद्धालु वहां पहुचे गए थे। मई के 23 दिनों में 2 लाख 59 हजार 18 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए जबकि जून माह के 22 दिनों में 4 लाख 76 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हंैं। जून में एक दिन में सर्वाधिक श्रद्धालुओं के आने का रिकॉर्ड भी बना। इस दिन 36 हजार 179 श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन किया। जून में लगातार पांच दिनों तक दर्शनार्थियों की संख्या 30 हजार से अधिक बनी रही। उत्तराखंड शासन को उम्मीद है कि पूरे यात्राकाल में इस बार 15 लाख से अधिक श्रद्धालु केदारनाथ पहुंचेंगे।