हैदराबाद गैंगरेप : पुलिस एनकाउंटर में मारे गए चारों आरोपी

हैदराबाद। हैदराबाद में महिला डॉक्टर से गैंगरेप और हत्या के चारों आरोपियों की पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई। इसे कार्रवाई को लेकर देश का बड़ा वर्ग हैदराबाद पुलिस की तारीफ कर रहा है तो कुछ लोगों ने इस एनकाउंटर पर सवाल भी खड़े किए हैं।

हैदराबाद पुलिस के अनुसार एनकाउंटर रात्रि 3 से सुबह 6 बजे के बीच हुआ। रात्रि में पुलिस चारों आरोपियों को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंची थी। वहां क्राइम सीन रिक्रिएट किया जाना था। आरोपीगण इस दौरान पुलिस के हथियार छीन कर भागने लगे। पुलिस द्वारा चेतावनी देने के बाद आरोपियों ने गोलियां चलाईं। इसके जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलार्इं। गोलियां लगने से चारों आरोपियों की मौत हो गई। दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए,Þ जिनमें से एक की हालत गंभीर है।
एनकाउंटर पर देश भर में प्रतिक्रिया
- न्यायिक व्यवस्था से परे इस तरह के एनकाउंटर स्वीकार नहीं किए जा सकते। हमें और जानने की जरूरत है। यदि क्रिमिनल्स के पास हथियार थे तो पुलिस अपनी कार्रवाई को सही ठहरा सकती है। जब तक पूरी सच्चाई सामने न आए तब तक हमें निंदा नहीं करनी चाहिए।
कांग्रेस के सीनियर लीडर शशि थरूर
000000000000000000000000000000
- एक आम नागरिक के तौर पर मैं खुश हूं कि उनका वह अंत हुआ है, जैसा हम लोग चाहते थे लेकिन ऐसा न्याय कानूनी सिस्टम के तहत होना चाहिए था। हम हमेशा से उनके लिए मौत की सजा मांग रहे थे और यहां पुलिस सबसे अच्छी जज साबित हुई। मैं नहीं जानती कि आखिर किन परिस्थितियों में यह एनकाउंटर हुआ।
रेखा शर्मा, अध्यक्ष राष्ट्रीय महिला आयोग
000000000000000000000000000000
गैर-न्यायिक हत्याएं महिलाओं के प्रति हमारी चिंता का जवाब नहीं हो सकतीं। बदला कभी न्याय नहीं हो सकता। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर 2012 में दिल्ली में हुए निर्भया गैंगरेप कांड के बाद लागू हुए कड़े कानून को हम सही से लागू क्यों नहीं कर पा रहे हैं।
सीताराम येचुरी, सीपीएम नेता
000000000000000000000000000000
जो भी हुआ है, वह इस देश के लिए बहुत भयानक हुआ है। आप लोगों को इसलिए नहीं मार सकते क्योंकि आप ऐसा चाहते हैं। आप कानून अपने हाथ में नहीं ले सकते। उन्हें किसी भी तरह से कानून के जरिए ही सजा दी जानी चाहिए थी।
मेनका गांधी, पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा भाजपा सांसद
000000000000000000000000000000
- एनकाउंटर को लेकर लोग खुशी जाहिर कर रहे हैं। हालांकि यह भी चिंता का विषय है कि किस तरह से लोगों का क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम से भरोसा उठ गया है। निर्भया केस के संबंध में मुझे द:ुख है कि 7 साल हो गए हैं। हाल ही में हमने एक दिन में ही दया याचिका खारिज कर दी। अब मैं राष्ट्रपति जी से अपील करता हूं कि वे भी जल्दी ही इस पर फैसला लें ताकि निर्भया के दोषियों को फांसी के फंदे पर पहुंचाया जा सके।
-अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री दिल्ली
000000000000000000000000000000
- कानूनी प्रक्रिया से पहले ही भगवान ने उन्हें सजा दे दी। आरोपियों ने भागने की कोशिश की थी तो मार गिराया गया। इससे हैदराबाद समेत पूरे देश में खुशी है।
इंद्रकरण रेड्डी, कानून मंत्री, तेलंगाना
000000000000000000000000000000
- हैदराबाद पुलिस का धन्यवाद। इससे बढ़िया इंसाफ कुछ हो नहीं सकता था। अब जल्द से जल्द निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा दी जाए। सजा में देरी से कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। हम सात सालों से इंतजार कर रहे हैं।
दिल्ली गैंगरेप पीड़िता निर्भया की मां
000000000000000000000000000000
- मेरी बेटी की मौत हुए 10 दिन हो गए हैं। मैं सरकार और पुलिस का शुक्रिया अदा करता हूं। मेरी बच्ची की आत्मा को शांति मिलेगी।
हैदराबाद रेप पीड़िता के पिता
000000000000000000000000000000
- आरोपियों का एनकाउंटर हुआ है। मैं यह सुनकर बहुत खुश हूं। यह एक उदाहरण है। रेकॉर्ड टाइम में इंसाफ मिला है। मैं उन लोगों के लिए शुक्रगुजार हूं, जो इस मुश्किल घड़ी में हमारे साथ खड़े रहे।
हैदराबाद गैंगरेप विक्टिम की बहन
000000000000000000000000000000
-यूपी में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं। लेकिन प्रदेश सरकार सो रही है। यूपी और दिल्ली पुलिस को हैदराबाद पुलिस से सीखना चाहिए। दुर्भाग्यपूर्ण है कि यहां उन्हें मेहमानों की तरह देखा जाता है क्योंकि यूपी में फिलहाल जंगलराज है।
मायावती, यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री
000000000000000000000000000000
- हैदराबाद में आरोपी जो भागने की कोशिश कर रहे थे उन्हें गोली से उड़ा दिया गया, वहीं यूपी में अपराधियों को खुली छूट दी गई है।
अधीर रंजन चौधरी, कांग्रेस नेता (लोकसभा में)
000000000000000000000000000000
- देश को कलंकित करने वाले इस तरह के अपराधियों को आॅन द स्पॉट मारें।
जिस तरह से लोगों का न्याय व्यवस्था से भरोसा उठ गया है, हमें उसके बारे में चिंतन करना पड़ेगा।
योग गुरु बाबा रामदेव
000000000000000000000000000000
- जो दूसरों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं, उनके साथ भी वैसा ही व्यवहार किया जाना चाहिए। मुझे खुशी है कि न्याय जल्दी मिल गया।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान
000000000000000000000000000000
-जब अपराधियों ने भागने की कोशिश की तो पुलिस के पास और कोई विकल्प नहीं था। ऐसा कहा जा सकता है कि न्याय हुआ।
भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
000000000000000000000000000000
- मैं अभी हिमालय उत्तराखंड में गंगा किनारे हूं। सुबह समाचार सुना कि भागने की कोशिश में चारों अपराधी पुलिस एनकाउंटर में मारे गए। इस सदी के 19वें साल में महिलाओं को सुरक्षा की गारंटी देने वाली यह सबसे बड़ी घटना है। इस घटना को अंजाम देने वाले सभी पुलिस अधिकारी एवं पुलिसकर्मी अभिनंदन के पात्र हैं। मैं अब विश्वास कर सकती हूं कि दूसरे राज्यों के शासन में बैठे हुए लोग अपराधियों को तत्काल सबक सिखाने के रास्ते निकालेंगे।
उमा भारती, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भाजपा
000000000000000000000000000000
क्या बोला बॉलीवुड
- चारों रेपिस्टों को एनकाउंटर में मार गिराने के लिए मुबारक हो और जय हो तेलंगाना पुलिस। चलो अब जितने भी लोगों ने ऐसा घिनौना अपराध करने वालों के खिलाफ आवाज उठाई थी और उनके लिए खतरनाक से खतरनाक सजा चाही थी, मेरे साथ जोर से बोलो जय हो।
अनुपम खेर
000000000000000000000000000000
- 'ब्रावो तेलंगाना पुलिस, मेरी बधाइयां।'
ऋषि कपूर
000000000000000000000000000000
- पुलिस द्वारा उठाया गया कदम तारीफ ए काबिल है। इस कदम के बाद अब ऐसी घिनौनी वारदातों को अंजाम देने के बारे में सोचने से पहले भी लोग सोचा करेंगे।
विवेक ओबेरॉय
000000000000000000000000000000
- नहीं, सवाल तो खैर बिल्कुल पूछने की इजाजत नहीं होनी चाहिए। मुझे ताज्जुब है कि मुजफ्फरपुर की घटना का न्याय करने के लिए कितने एनकाउंटर किए जाने चाहिए।
अनुभव सिन्हा, फिल्मकार
000000000000000000000000000000
- मुझे पता है कि इस मामले पर काफी डिबेट शुरू होगी लेकिन क्या मैं आपको धन्यवाद और सैल्यूट कर सकती हूं तेलंगाना पुलिस। आप हमारे रियल हीरो हैं। हमें आप पर गर्व है। न्याय किया गया है।
सोनल चौहान, अभिनेत्री