नीतीश के खिलाफ मैदान मेंउतरे जेडीयू नेता शरद यादव

पटना। जेडीयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव अब खुलकर सीएम नीतीश कुमार के विरोध में सामने आ गए हैं। नीतीश के बीजेपी के साथ गठबंधन के फैसले का विरोध करते हुए शरद यादव ने गुरुवार को कहा कि वे राज्य में यात्रा करके लोगों के बीच जाकर उनसे बात करेंगे। गठबंधन हमने पांच साल के लिए किया था। 11 करोड़ लोगों का विश्वास टूटा है।  शरद यादव ने मीडिया से चर्चा में कहा कि वे अब भी पुराने गठबंधन के साथ हैं। जनता ने गठबंधन बनाया था और जनता से हमने जो करार किया था, वह ईमान का करार था। यह करार टूटा है जिससे हमें तकलीफ हुई है। चुनाव में एक घोषणा पत्र जेडीयू का था, जबकि दूसरा घोषणा पत्र बीजेपी का। देश के 70 साल के इतिहास में ऐसा कोई उदाहरण नहीं मिलता, जहां दो पार्टी या गठबंधन जो चुनाव में आमने-सामने लड़े हों और जिनके घोषणा पत्र अलग-अलग हों, उनके घोषणा पत्र मिल गए हों। यह घटना लोकतंत्र में विश्वास का संकट है और इस मुद्दे पर वे जनता के बीच जाकर बात करेंगे।