ललित मोदी का इस्तीफा, राजस्थान पर लगा प्रतिबंध हट सकता है

 जयपुर। आईपीएल के पूर्व कमिश्नर और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी ने क्रिकेट से विदाई ले ली है। ललित ने शुक्रवार रात बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी और राजस्थान क्रिकेट एसो. को पत्र भेजकर क्रिकेट से जुड़े सभी पदों से त्यागपत्र दे दिया है।ललित ने बीसीसीआई से कहा है कि अब राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन से बैन हटा लिया जाए और इसकी बेहतरी के लिए फंड जारी किया जाए। ललित राजस्थान में नागौर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष थे और इसी कारण आरसीए से बीसीसीआई का बैन नहीं हट रहा था। ललित ने ट्वीट कर कहा कि मैंने अपने 15 साल के सफर में हर क्षण का आनंद लिया, लेकिन अब मुझे लगता है कि मौका गया है कि मशाल अगली पीढ़ी के हाथ में दे दी जाए। मैं क्रिकेट प्रशासन की भूमिका में ही अलविदा कहना चाहता हूं इसलिए नागौर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं। आईपीएल को इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए सभी साथियों का शुक्रिया। बीसीसीआई के सामने आरसीए के अध्यक्ष सीपी जोशी ने बैन हटाने के लिए आवेदन किया था, लेकिन बीसीसीआई ने मना कर दिया। ललित मोदी के हटने के बाद अब माना जा रहा है कि राजस्थान क्रिकेट एसो. पर लगा प्रतिबंध हट जाएगा और राज्य में क्रिकेट के बड़े मैचों का आयोजन हो सकेगा।