गोरखपुर। गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में आॅक्सीजन की कमी से 30 बच्चों की मौत के मामले की जांच अब भी जारी है। कलेक्टर ने जांच रिपोर्ट सौंप दी है। मुख्य सचिव की टीम द्वारा जांच की जा रही है। इसी बीच राहुल गांधी गोरखपुर पहुंचे हैं। राहुल के वहां पहुंचने पर सीएम योगी आदित्यनाथ भड़क उठे। उन्होंने कहा है वे गोरखपुर को पिकनिक स्पॉट नहीं बनने देंगे। दिल्ली में बैठा कोई युवराज और लखनऊ में बैठा कोई पुत्र पूवीं उत्तर प्रदेश का दर्द कैसे जान सकता है। कांग्रेस राहुल गांधी आज गोरखपुर में हैं। एसपीजी की टीम पहले ही गोरखपुर पहुंच चुकी है। इस टीम ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक और रूट रिहर्सल भी की। राहुल बच्चों को खो चुके पीड़ित परिवारों से मिलने के अलावा बीआरडी अस्पताल भी जाएंगे।राहुल गांधी के पहुंचने के ठीक पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन पर हमला बोला है। गोरखपुर में स्वच्छ यूपी, स्वस्थ यूपी अभियान की शुरूआत करने पहुंचे सीएम ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव को भी नहीं बख्शा। सीएम ने गोरखपुर में बच्चों की मौत उल्लेख तो नहीं किया लेकिन यह जरूर कहा कि कि दिल्ली में बैठा कोई युवराज और लखनऊ में बैठा कोई पुत्र पूर्वी उत्तरप्रदेश का दर्द नहीं जान सकता। योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर अस्पताल में आॅक्सीजन की सप्लाई बाधित होने से बच्चों की मौत की घटना के बाद नेताओं के वहां पहुंचने की परोक्ष रूप से निंदा की। उन्होंने कहा कि गोरखपुर को पिकनिक स्पॉट नहीं बनने दूंगा। पूर्ववर्ती सरकारों की निंदा करते हुए सीएम ने कहा कि यहां की सरकारों ने भ्रष्टाचार कर यूपी को बरबाद किया है। पिछली सरकारों के भ्रष्टाचार ने गोरखपुर में फैली इंसेफलाइटिस को बीमारी से महामारी बना दिया। इलाज से भी ज्यादा जरूरी है बचाव।
Comments (0 posted)
Post your comment