रायपुर। आम्बेडकर नगर हॉस्पिटल में आॅक्सीजन नहीं मिलने से 3 बच्चों की मौत हो गई। बच्चों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी के सो जाने की वजह से यह हादसा हुआ। मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि यूपी के गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भी कुछ दिन पहले ऐसा ही हादसा हुआ था जिसमें 60 से अधिक बच्चों की मौत हो गई थी। हालांकि सरकार ने खंडन करते हुए कहा था कि आॅक्सीजन की कमी से मौत नहीं हुई है। आम्बेडकर नगर हॉस्पिटल की यह घटना के मामले में मृत बच्चों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि आॅपरेटर ड्यूटी के दौरान शराब पीकर सो गया था। इस कारण इमरजेंसी वार्ड में आॅक्सीजन की सप्लाई में बाधित हुई। वेंटीलेटर पर रखे गए बच्चों में से तीन की आॅक्सीजन नहीं मिलने के कारण मौत हो गई। करीब आधे घंटे तक आॅक्सीजन सप्लाई बाधित रही। हंगामा होने पर देर रात तीन सीएमओ अस्पताल पहुंचे तो नर्सिंग वॉर्ड में आॅक्सीजन की सप्लाई बंद पाई गई। इसके बाद तुरंत आॅक्सीजन की आपूर्ति शुरू की गई। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य आयुक्त आर. प्रसन्ना ने स्वीकार किया कि अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड में आॅक्सीजन का प्रेशर कम होने के कारण यह घटना हुई।
Comments (0 posted)
Post your comment