गोरखपुर। स्थानीय बीआरडी मेडिकल कॉलेज का अस्पताल एक बार फिर चर्चा में है। कॉलेज के प्राचार्य पीके सिंह के अनुसार पिछले 48 घंटों में 42 बच्चों की मौत हुई है। इस खबर से गोरखपुर से लेकर लखनऊ तक हड़कम्प मच गया। गोरखपुर उप्र के सीएम योगी आदित्यनाथ का क्षेत्र है। 10 अगस्त की रात इसी अस्पताल में आॅक्सीजन सप्लाय बाधित होने से कई बच्चों की मौत हो गई थी। इस मामले की जांच तथा दोषी डॉक्टरों की गिरफ्तारी का सिलसिला अभी जारी ही है और इसी बीच एक बार फिर 42 बच्चों की मौत का मामला सामने आया है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के अनुसार 42 बच्चों में से 7 की मौत इन्सेफेलाइटिस की वजह से हुई जबकि अन्य की मौत अलग-अलग कारणों से हुई। जब यह मामला तूल पकड़ने लगा तो कॉलेज प्रशासन ने कहा कि मृतकों का आंकड़ा एकमुश्त पेश कर भ्रम फैलाया जा रहा है। शनिवार रात 12 बजे से रविवार की रात 12 बजे तक एनआईसीयू में 6 और आईसीयू में 11 मौतें हुईं जबकि रविवार रात इसी समय तक एनआईसीयू में 10 और आईसीयू में 15 यानी ४८ घंटे में कुल 42 मौतें हुईं। कॉलेज प्रशासन ने दावा किया कि इन तीन दिनों में मरीजों की मौत की संख्या बढ़ने के पीछे की एक वजह मौसम से फैला संक्रमण भी है।
Post your comment