उद्धव ने जो किया उसे कभी नहीं भूलूंगा - राज

मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के 7 में से 6 पार्षदों द्वारा पार्टी छोड़कर शिवसेना में शामिल होने के बाद राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे पर बीएमसी में ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया है। राज ने कहा कि जो हुआ है उसे वे कभी भूलेंगे नहीं। राज ठाकरे ने मीडिया से कहा कि उन्हें इस षड्यंत्र के बारे में एक महीने पहले ही पता लग गया था। उन्हें यह भी पता था कि पार्षदों को 5 करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं। पैसे फेंके गए और पार्षदों को खरीदा गया। अगर उन्हें शिवसेना में जाना था तो सीधे चले जाते। सोशल मीडिया पर अफवाह है कि मैंने खुद इन पार्षदों को भेजा है,। मुझे भेजना होता तो मैं सभी सातों पार्षदों को को भेजता। लगभग 10 साल पहले मैंने जब शिवसेना छोड़ने का इरादा किया था तब नहीं सोचा था कि मैं अपनी खुद की पार्टी बनाऊंगा। शिवसेना छोड़ने से पहले बालासाहब ठाकरे को मैने बता दिया था। मैंने न अब तक ऐसी राजनीति की है और न कभी करूंगा। मैंने उद्धव ठाकरे की ओछी राजनीति से परेशान होकर पार्टी छोड़ने का फैसला किया था।