मध्यप्रदेश से मानसून विदा, नमी मौजूद, कहीं-कहीं हो सकती हैं बोछारें

भोपाल। दक्षिण-पश्चिम मानसून रविवार को मध्यप्रदेश से रवाना हो गया है। भोपाल स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने इसकी अधिकृत घोषणा कर दी है। हालांकि प्रदेश के कुछ स्थानों पर वातावरण में नमी होने के कारण एक-दो दिन हल्की बौछारें पड़ने की संभावना बनी रहेगी। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक आईजे वर्मा ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून प्रदेश से विदा हो गया है। हालांकि पिछले दिनों अरब सागर से आई कुछ नमी अभी भी वातावरण में मौजूद है। जिसकी वजह से प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बौछारें पड़ सकती हैं। इस बार मानसून ने प्रदेश में 22 जून को दस्तक दी थी।