हाईकोर्ट के 40 जजों के लिए शासन द्वारा एसयूवी फॉर्च्यूनर गाड़ी खरीदी जाएगी

भोपाल। मप्र हाईकोर्ट के 40 जजों के लिए शासन द्वारा एसयूवी फॉर्च्यूनर गाड़ी खरीदी जाएगी। वित्त विभाग ने इसके लिए मंजूरी दे दी है। नई गाड़ियों की खरीदी पर 6 करोड़ रुपए खर्च होंगे। जजों के लिए खरीदी जा रही टोयोटा कंपनी की फॉर्च्यूनर लग्जरी सेगमेंट की गाड़ी है। इसकी कीमत 25 से 31 लाख रुपए तक है। शासन द्वारा टॉप मॉडल की एसयूवी खरीदी जा रही है। सूत्रों के मुताबिक यह पहली बार हो रहा है कि न्यायाधीशों के लिए एसयूवी सेगमेंट की गाड़ियां खरीदी जा रही हैं। अब तक आमतौर पर न्यायाधीशों के लिए सिडान कार ही खरीदी जाती थीं। कुछ एसयूवी वाहन जरूर अलग से खरीदे गए हैं।