छात्रसंघ चुनाव : हाई कोर्ट में सुनवाई 15 दिसंबर को

जबलपुर। कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव के संबंध में दायर जनहित याचिका की सुनवाई हाईकोर्ट में सोमवार को टल गई। चीफ जस्टिस हेमंत गुप्ता और जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की बैंच ने सुनवाई की अगली तिथि 15 दिसंबर तय की है। यह याचिका जबलपुर के छात्र वरुण दुबे और दो अन्य छात्रों ने दायर की है। याचिका में कहा गया है कि सरकार ने प्राइवेट कॉलेजों में चुनाव कराए लेकिन तकनीकी कॉलेजों और प्राइवेट विश्वविद्यालयों में चुनाव नहीं कराए। शासन ने चुनाव प्रक्रिया उस समय पूरी कराई जबकि कॉलेजों में परीक्षाएं चल रही थीं। चुनाव के कारण पढ़ाई प्रभावित हुई। लिंगदोह कमेटी की अनुशंसाओं का हवाला देते हुए याचिका में कहा गया है कि शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के 6 से 8 सप्ताह तक की अवधि में चुनाव होना चाहिए लेकिन शासन ने इस नियम का पालन नहीं किया। 22 नवंबर को हुई सुनवाई में कोर्ट ने शासन से पूछा था कि दूसरे चरण के चुनाव में तकनीकी और मेडिकल कॉलेजों को शामिल क्यों नहीं किया गया? इसके बाद 27 नवंबर को कोर्ट ने तकनीकी और मेडिकल शिक्षा विभाग को पक्षकार बनाने के निर्देश दिए थे।