निकायों के चुनाव में भाजपा पीछे

उत्तरप्रदेश। उत्तरप्रदेश में निकायों के चुनाव में भाजपा की जबर्दस्त जीत को लेकर कार्यकर्ताओं और नेताओं द्वारा खुशियां मनाई जा रही हैं लेकिन चुनाव परिणामों के आंकड़ों पर नजर डालें तो कुछ और ही दृश्य नजर आता है। भाजपा ने 2,366 सीटों पर जीत हासिल की, लेकिन 3,656 सीटें पर पार्टी के उम्मीदवार पराजित हो गए। इनमें से कई सीटों पर उम्मीदवार अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए। पार्टी द्वारा चुनाव मैदान में उतारे गए कुल प्रत्याशियों का यह 45 प्रतिशत है। भाजपा ने इस चुनाव की कुल 12,644 सीटों में से 8,038 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे। नगर पंचायत स्तर पर के आंकड़ों पर नजर डालें तो वहां हालात और ज्यादा खराब हैं। नगर पंचायत की सीटों पर जहां भाजपा के 664 उम्मीदवार जीते वहीं पार्टी के 1462 उम्मीदवार अपनी जमानत नहीं बचा पाए। दूसरी ओर अगर कुल सीटों की बात करें तो नगर पालिका, नगर परिषद् और नगर पंचायत तीनों की 12,644 सीटों में से भाजपाने कल 2,366 सीटें जीतीं जबकि गैर भाजपा और निर्दलीय उम्मीदवारों ने 10,278 सीटों पर जीत हासिल की।