यूपीकोका की तैयारी

लखनऊ। संगठित अपराध, माफिया और आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए यूपी सरकार महाराष्ट्र की तर्ज पर यूपीकोका (यूपी कंट्रोल आफ आॅर्गनाइज्ड क्राइम एक्ट) लाने की तैयारी में है। विधानसभा के शीतकालीन सत्र में यूपीकोका विधेयक पेश किया जा सकता है। 12 दिसंबर को होने वाली कैबिनेट बैठक में यह प्रस्ताव रखा जाएगा। इस कानून के तहत कम से कम तीन साल से लेकर उम्रकैद और फांसी की सजा का प्रावधान हो सकता है। इसके अलावा 5 से 25 लाख तक जुर्माने का प्रावधान करने की तैयारी है।