20 हजार भर्तियों की जांच सीबीआई करेगी

लखनऊ। समाजवादी पार्टी की सरकार में यूपी लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के माध्यम से हुई 20 हजार भर्तियों की जांच सीबीआई द्वारा की जाएगी। प्रदेश की भाजपा सरकार ने केंद्र सरकार को सीबीआई जांच के लिए अनुशंसा पत्र भेजा था। केंद्र ने सीबीआई जांच की मंजूरी दे दी है। स्वीकृति के बाद जल्द ही इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की जा सकती है। सीबीआई जांच के दायरे में सपा शासनकाल में 31 मार्च 2012 से 31 मार्च 2017 के बीच हुई लगभग 20 हजार भर्तियां शामिल की जाएंगी। जिनमें पीसीएस से लेकर डॉक्टर और इंजीनियर तक के पद शामिल हैं। आरोप है कि नियमों का पालन नहीं करते हुए यह भर्तियां की गईं। परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में भी मनमानी की गई। इनसे संबंधित करीब 700 प्रकरण विभिन्न कोर्ट में लंबित हैं। इससे पूर्व राज्य सरकार पर भर्तियों में धांधली का आरोप लगाते हुए इलाहाबाद में छात्रों की ओर से कई बार प्रदर्शन किए गए थे।