89 सीटों का फैसला आज

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है। सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के 19 जिलों में 89 सीटों पर पहले चरण में मतदान हो रहा है। कुल 977 उम्मीदवार मैदान में हैं। वोटिंग की शुरूआत सुबह 8 बजे हुई जिसमें आम लोगों के साथ खास लोगों ने भी वोट डाला। बीजेपी की तरफ से सबसे पहले गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष जीतूभाई वघाणी ने भावनगर में वोट डाला। इसके बाद गुजरात सीएम विजय रुपाणी ने पहले मंदिर में पूजा-पाठ किया और राजकोट से वोट डाला। वे राजकोट पश्चिम की सीट पर कांग्रेस के इंद्रनील राजगुरू के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी का सामना करने के लिए राहुल गांधी कांग्रेस की धुरी के रूप में सामने आए। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने 7 दिनों से ज्यादा का समय सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में गुजारा और 15 जनसभाओं को संबोधित किया।