कोरियाई कंपनी ब्रज में बनाएगी पार्क

मथुरा। कोरियाई कंपनी ब्रज में पर्यटकों के लिए कृष्णा थीम पार्क बनाएगी। इंडो-कनेडियन फॉर्म्स एंड रिसॉर्ट के चेयरमैन विनय तिवारी के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल ने इस संबंध में मुख्य सचिव राजीव कुमार से मुलाकात की। इंडो-कनेडियन फॉर्म्स एंड रिसॉर्ट दक्षिण कोरियाई कंपनी वेस्ट टेक्नॉलजी की जॉइंट वेंचर है। मुख्य सचिव के साथ हुई चर्चा के दौरान कंपनी ने सौ एकड़ जमीन पर कृष्ण वर्चूअल थीम पार्क बनाने का प्रस्ताव रखा। इस थीम पार्क में लोग भगवना कृष्ण की लीलाओं को देख सकेंगे। कंपनी ने गोवर्धन की सात कोसी परिक्रमा के रास्ते का विकास करने के संबंध में भी चर्चा की। कंपनी का कहना है कि पहले चरण में उत्तरप्रदेश में जो भी निवेश हो उसका रिटर्न 30 से 35 साल में होना चाहिए। बैठक में आगरा में निवेश के बारे भी चर्चा हुई। सोल की कंपनी के प्रबंधन और टेक्निशियन की टीम जल्द थीम पार्क के लिए ब्रज का दौरा करेगी।