भिखारी की सूचना दो, 500 रुपए मिलेंगे

हैदराबाद। हैदराबाद को भिखारी मुक्त शहर बनाने के लिए तेलंगाना पुलिस और जेल विभाग ने मिलकर अभियान की शुरूआत की है। भिखारी के बारे में सूचना देने वाले को 25 दिसंबर को 500 रुपए इनाम दिया जाएगा। प्रदेश पुलिस और जेल विभाग द्वारा भिखारी मुक्त शहर बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। भिखारियों को पकड़ कर काउंसलिंग के लिए भेजा जा रहा है। 20 अक्टूबर को तेलंगाना के जेल विभाग ने हैदराबाद के भिखारियों के जीवन में सुधार लाने के लिए सामाजिक सेवा सुधार कार्यक्रम शुरू किया था। इसके तहत जेल विभाग द्वारा हैदराबाद के भिखारियों को पकड़ कर उन्हें विशेष सुधार के लिए चंचलगुड़ा और चेरलापल्ली जेल परिसर में काउंसलिंग के लिए भेजा रहा है। विभाग ने भिखारियों को आनंद जेल परिसर के अंदर बने आनंद आश्रम में रखा है।