डोभाल के पुत्र भाजपा में

देहरादून। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी अजित डोभाल के बेटे शौर्य डोभाल भाजपा में शामिल हो गए हैं। उत्तराखंड के हल्दवानी में संपन्न भाजपा की कार्यसमिति की बैठक में शौर्य को भाजपा में एंट्री दी गई। उन्हें कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। शौर्य के भाजपा में शामिल होने के कई अर्थ निकाले जा रहे हैं। क्षेत्र के राजनीतिज्ञों का कहना है कि शौर्य को भाजपा मैदान में उतारने की योजना बना रही है। वे राज्यसभा सदस्य भी बनाए जा सकते हैं अथवा पार्टी किसी लोकसभा सीट से उन्हें उम्मीदवार भी बना सकती है। शौर्य कई मामलों में पीएम नरेंद्र मोदी के लिए थिंक टैंक के रूप में भी कार्य करते रहे हैं। इंडिया फाउंडेशन के कर्ताधर्ता के रूप में अपनी भूमिका को लेकर पिछले दिनों वे कांग्रेस के निशाने पर भी रहे हैं।