रेलवे इंजीनियर गिरफ्तार

भोपाल। सीबीआई ने शुजालपुर में पदस्थ रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर पीडी पुष्कर को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उज्जैन रेलवे स्टेशन पर बनाए जाने वाले नाले और रिटेनिंग वॉल के निर्माण में अड़चन पैदा नहीं करने के बदले रिश्वत मांगी गई थी। यह कार्रवाई सीबीआई की भोपाल इकाई ने की। सीबीआई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रेलवे ठेकेदार निजामुद्दीन देहल्वी ने शिकायत की थी कि उन्हें उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 8 के समीप नाले और रिटेनिंग वॉल के निर्माण का ठेका मिला है। इस काम में वेस्टर्न रेलवे के शुजालपुर में पदस्थ सीनियर सेक्शन इंजीनियर पीडी पुष्कर अड़चन न डालने के बदले में 10 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं। ठेकेदार की शिकायत पर सीबीआई की टीम ने पुष्कर को शुजालपुर से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।