इंदौर। मप्र लोक सेवा आयोग द्वारा उच्च शिक्षा विभाग के लिए विभिन्न विषयों के सहायक प्राध्यापकों के 2 हजार 968 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। आवेदन पत्र 25 दिसंबर से 24 जनवरी तक एमपी आॅनलाइन के माध्यम से जमा किए जाएंगे। कुल 40 विषयों के 707 बैकलॉग पदों, 1040 पदोन्नति/सेवानिवृत्ति से रिक्त पदों तथा 1221 नवीन सृजित पदों की पूर्ति हेतु आॅनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आयोग की सचिव वंदना वैद्य ने बताया कि आवेदन पत्र एमपी आॅनलाइन के कियोस्क पर शुल्क का नकद भुगतान कर जमा किए जा सकते हैं।
Comments (0 posted)
Post your comment